welcome

welcome to kya kaise sikhe

Thursday, 6 April 2017

paytm पर new account कैसे बनाये ? how create new paytm account in hindi

kyakaisesikhe में friends आपका स्वागत है |



paytm पर new account कैसे बनाये ?

हेल्लो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको paytm एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा की कैसे paytm पर न्यू अकाउंट कैसे बनाते है और कैसे इसका यूज़ करते है| paytm क्या है और इसे कैसे उपयोग करते है? ये आप जानते ही होंगे यदि नही जानते है तो चलिए आपको मैं बताता हु |

यदि आपको paytm का use  करना कठिन लगता है तो आप इस बात को अपने मन से बिलकुल निकाल दीजिये | paytm का use करना बिलकुल सरल है और आसान है |
paytm  का use PC यानि कंप्यूटर पर और मोबाइल दोनों में किया जाता है ज्यादात्तर लोग इसका use  मोबाइल में करते है | कंप्यूटर पर इसका use करने के लिए www.paytm.com  पर जाये या गूगल में paytm टाइप करे

paytm एक एप्लीकेशन है जिसका यूज़ मोबाइल में किया जाता है paytm के द्वारा हम रिचार्ज , बिल पेमेंट , बिजली का बिल , डी टी एच रिचार्ज , बैंक में पैसे भेज सकते है , किसी दुकान में भी paytm wallet से बिल का भुगतान कर सकते है, और किसी व्यक्ति विशेष को भी आप नगद रूपए के रूप में भुगतान कर सकते है वो भी कुछ ही मिनटों में | 

यह बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है | paytm के माध्यम से हम ऑनलाइन शोपिंग भी कर सकते है जिसमे हमे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट मिल जायेगे | paytm पर लगभग सारे प्रोडक्ट या सामान उपलब्ध होते है| ये तो रही paytm से सम्बंधित कुछ आधारभूत जानकारी | तो चलिए दोस्तों आपको बताता हु की paytm पर new account कैसे create करते है -

सबसे पहले आपको इसका एप्लीकेशन google play store से install करना होगा या डाउनलोड करना होगा यदि आपने install नही किया है तो यहाँ इस लिंक पर क्लिक paytm app download link करके डाउनलोड कर सकते है| जब आपका paytm का एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाये इसके बाद इन  steps  को follow करे-


step 1. सबसे पहले paytm एप्लीकेशन को google play store से install कर ले इस तरह का एप्लीकेशन आइकॉन दिखेगा |
step 2. इसके बाद उसको open करे और open करने पर इस तरह दिखाई देगा 
                    
उसमे निचे साइड मे चार विकल्प दिए हुए है - home , mall , login , updates इन विकल्पों में से login पर क्लिक करे , login पर क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह दिखाई देगा ----


step 3. उसमे आपको 2 विकल्प मिलेंगे 1. login to paytm 2. create a new account  उसमे से आपको create a new account वाले option पर क्लिक करना है उसके बाद आपको इस तरह दिखाई देगा  

step 4. इसमे आपको पहले वाले बॉक्स में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है , दुसरे बॉक्स में आपको password डालना है | password जो आपका होगा उसमे आपको numeric और alphabet यानि कोई भी नंबर के साथ a , c , d के कोई भी word जरुर हो जैसे- shah212  या फिर a4321 या avi123 फिर आपको जो सही लगे अपने अनुसार password का निर्धारण करे 
तथा तीसरे बॉक्स में अपना e-mail id डाले | e-mail id डालना जरुरी नही है यदि आप e-mail id डालते है तो जो भी आप paytm में लेन-देन या आपके सारे transaction (विवरण)  e-mail id पर प्राप्त होंगी | e-mail id को सुरक्षा के दृष्टी से भी दाल सकते है |


इसके बाद create a new account पर क्लिक करे |

 step 5. जैसे ही आप create a new account क्लिक करेंगे उस मोबाइल नंबर पर एक OTP (ONE TIME PASSWORD) जायेगा जो six digit यानि 6 अंको का होगा-
ऊपर दिखाए अनुसार बॉक्स में otp डाले और done option  पर क्लिक करे |

step 6.  done पर क्लिक करते ही आपको इस तरह दिखेगा .................................
 
first name, और last name में नाम डाले और date of birth को क्लिक करे और तिथि चुने यह ध्यान रहे की आप को date of birth चुनेंगे वह 18 वर्ष से अधिक हो या 18 वर्ष का हो |
वैसे पहले से इसमे 1 January 1980 select रहता है आप चाहे तो सीधे ok पर क्लिक कर दे

step 7. इसके बात last में create account पर क्लिक कर दे जैसे ही आप create account पर  क्लिक करेंगे आपका paytm account create हो जायेगा जो इस तरह दिखाई देता है
paytm account create होने के बाद आप उसका उपयोग कर सकते है | इसको आप sign out करके अपने paytm account से बहार आ सकते है यदि आपको पुनः से paytm में जाना है तो आपको निचे दिए गये चार option- home , mall , login , updatesमें से login  पर क्लिक करके ऊपर में दिख रहे option- paytm to login , create a new account में से paytm to login पर क्लिक करके login कर सकते है|

 किसी नंबर को जब पहली बार login करेंगे तो otp यानि आपको 6 अंको का कोड मोबाइल पर जायेगा उसको डालना होगा और आगे आप जब उसी नंबर को दुबारा login करेंगे तो उसी मोबाइल में दुबारा otp नही डालना होगा आपका नंबर डायरेक्ट login हो जायेगा
आगे की पोस्ट में आपको मैं paytm से सम्बंधित और भी जानकारियों से अवगत कराऊंगा जैसे- password भूल जाने पर कैसे उसे दुबारा login करे , paytm wallet में क्या और कैसे money add करते है और कैसे send यानि भेजते है इत्यादि |

आशा करता हु की यह लेख आपको पसंद आया होगा और आप मेरे website www.kyakaisesikhe.blogspot.com से जुड़े रहेंगे  मैं
आपको मोबाइल और कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ट्रिक और टिप्स प्रदान करता रहूँगा 
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है paytm account create करने में या और भी कुछ आप जानना चाहते है तो आप comment box में जरुर comment करके  बताये |
thanks friends


 



No comments:

Post a Comment

please comment friends