welcome

welcome to kya kaise sikhe

Saturday, 29 April 2017

Paytm login password कैसे जाने ? (How forgot Paytm login password in hindi ?) paytm login भुला हुआ password कैसे जाने ? paytm password कैसे खोजे

Paytm login password कैसे जाने
(How forgot Paytm login password ?)

हैलो दोस्तों मैं गौतम  आज आपको Paytm login password को forgot कैसे करते है ये बताऊंगा ।

यदि  आप अपना paytm login PASSWORD भूल गये है तो आप बड़ी आसानी से नया password बना सकते है create कर सकते है | अपना पुराना password जो आप भूल गये यदि आप वही पाना चाहते है तो आप वही password नही पा सकते है | आप अपने paytm account के लिए new  password बना सकते है | new password create करना बहुत ही आसान है | तो चलिए मैं आपको बताता हु की कैसे paytm का भुला हुआ password को new password में कैसे बदलते है |

सबसे जरुरी बात ये है की आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसका आप new password create करना चाहते है |

तो चलिए शुरु करते है -

Step 1. सबसे पहले आप ये जरुरी है की आप paytm में new account पहले से बना हो | यदि आप पहले से paytm यूज़र है तो आप बड़ी आसानी से password नया बना सकते है।
आप अपने मोबाइल में paytm app को इंस्टॉल कर ले और उसको क्लिक करके open कर लें ।

Step 2.  open करने के बाद आपको paytm में दिए गए चार आप्शन में से log पर क्लिक करना है जो इस तरह दिखाई देगा


इसमे आपको  login to paytm   ये आप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

Step 3. इसके बाद Trouble loggin in? पर क्लिक करे  , क्लिक  करते है आपको  इस तरह दिखाई
 
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करे जिसका आप पासवर्ड पाना चाहते है या नया बनाना चाहते है ,

नंबर टाइप करने के बाद  निचे इस आप्शन पर क्लिक करें

Step 4.  इस पर क्लिक करते ही आपको ऐसा दिखाई देगा -


इसमे screen पर कुछ लिखा हुआ आपको दिखाई देगा । इसमे यह लिखा होता है की आपके paytm में registed mail id पर एक लिंक भेज  दिया गया है । लिंक एक text के रूप में प्राप्त होती है जो mail के साथ-साथ मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त होता है
जिसके द्वारा हम नया पासवर्ड बना सकते है, create करते है। 

Step 5. इसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जो PAYTM आपके रेजिस्टेड मोबाइल नंबर पर भेजा है । जैसा की मैंने पहले बताया है की ये एक लिंक होता है जिसको क्लिक करके नया पासवर्ड बनाया जाता है।
ये लिंक आपको इस तरह दिखाई देगा-

Step 6. इसके बाद आपको लिंक पर क्लिक करना है जो की नीले रंग का दिखाई देता है। जैसे ही आप क्लिक करते है आपसे वो browser के लिए पूछता है तो उसमे आप अपने हैंडसेट का या chrome ब्राउज़र को चुन लें ।
इस तरह दिखाई देता है ब्राऊज़र चुनने के लिए
इसमे से ब्राउज़र चुनने के बाद just one पर क्लिक कर दे , क्लिक करते ही आपको वो ब्राउज़र में ले जायेगा जिसमे दो बॉक्स दिखेंगे इस तरह-
इसमें आपको नया password टाइप करना है जैसे - avi584 या arvind21इत्यादी इसमे ALPHABET और NUMERIC दोनों होने चाहिए अपने इच्छा अनुसार टाइप करे और निचे दिए गए  UPDATE ऑप्शन पर क्लिक करे
नोट- password के  लिए similar words का प्रयोग  ना करे  जैसे-abc123 या 1234abc etc.

जैसे ही आप update ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको इस तरह दिखाई देगा , इस तरह यदि आपको दिखाई दिया तो आपका password create हो चूका है |

अब आप login करने के लिए अपने paytm  mobile app में जाये और paytm app को open करके login करे जैसे ही आप login करेंगे आपको OTP (one time password ) 6 अंको कोड का मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा जिस नंबर से आप login कर रहे है उसको डाले , otp डालने के बाद ही आपका paytm account login हो जायेगा|


इस तरह आप पुराना password के स्थान पर नया password  बना  कर सकते है |

यदि आपके password बनाने में कोई भी समस्या आती है तो आप comment बॉक्स में जरुर comment करे मैं जल्द से जल्द समाधान प्रदान करूँगा 
आपको मैं अपने website : www.kyakaisesikhe.blogspot.com  पर मोबाइल और कंप्यूटर  technology से सम्बंधित पोस्ट एवं विडियो प्रदान करता रहूँगा |
यदि आपको मेरे द्वारा ये जानकारी अच्छी लगे तो please comment बॉक्स में comment करे  और दोस्तों के साथ share करे|

No comments:

Post a Comment

please comment friends